घर द्वार पेंशन मिलने से चहके बुजुर्ग

By: Jun 2nd, 2020 12:14 am

कोरोना वायरस के चलते डाक विभाग दे रहा घर-घर जाकर पेंशन

धर्मशाला-कोरोना संकट के दौरान पेंशनर को तीन माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन घर द्वार वितरित की जा रही है। इस संकट की घड़ी में डाक विभाग पेंशन वितरण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग का कर्मचारी अश्वनी कुमार जब रामनगर की 70 वर्षीय बुजुर्ग सत्या कटोच तथा 75 वर्षीय महिला रोशनी देवी को उन्हें तीन-तीन महीने की 4500-4500 रुपए अग्रिम पेंशन देने उनके घर पहुंचा, तो उनकी खुशी का ठिकाना न था। डाक विभाग के कर्मचारी ने जब उन्हें कहा माता जी प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों की सेहत को ध्यान में रखते हुए तीन माह की अग्रिम पेंशन घर द्वार दी जा रही है, तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को 1500 रुपए, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 850 रुपए, विधवाओं को एक हजार रुपए, 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को 1500 तथा 70 प्रतिशत से कम दिव्यांगजनों को एक हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। पोस्टमास्टर दिलीप कुमार का कहना है कि डाक मंडल धर्मशाला के तहत दो मुख्य डाकघर धर्मशाला व पालमपुर आते हैं, जिसमें मुख्य डाकघर धर्मशाला में 34891 सामाजिक सुरक्षा पंेशनर को 12 करोड़ 81 लाख 69 हजार रुपए जारी किए गए हैं। जबकि पालमपुर मुख्य डाकघर में 27314 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर को दस करोड़ पांच लाख 85 हजार 950 रुपए जारी किए गए हैं। अथार्त डाक मंडल धर्मशाला के अंतर्गत कुल 62205 लाभार्थियों को 22 करोड़ 87 लाख 54 हजार 950 जारी किए गए हैं।   डाक अधीक्षक धर्मशाला डाक मंडल सोमदत्त राणा का कहना कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत डाक वितरित करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क, सेनेटाइजर व दस्ताने उपलब्ध करवाए गए हैं।   उपायुक्त राकेश प्रजापति का कहना है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पोस्टल विभाग के माध्यम से उन्हें घर द्वार पेंशन भुगतान की सुविधा प्रदान  की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App