घोटाले की हो न्यायिक जांच

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

रोहडू। इस समय जहां  देश-प्रदेश का प्रत्येक नागरिक कोविड़-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने तौर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं किसी ने मेहनत मजदूरी की कमाई से,  आम जनता ने, दुकानदारों अनके ऐसी स्वंयसेवी संस्थाओं ने यहां तक कि हमारे देव समाज से भी इस महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान दिया है और दे रहे है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हर बात पर हिमाचल में राम राज्य की बात करते हैं और स्वास्थ्य विभाग भी उन्हीं के पास होने उनकी नाक तले उनके विभाग में इस तरह का  भ्रष्टाचार हो रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। जिन भाजपा के बड़े नेताओं के नाम इसमें संलिप्त है तो वे बच जाएंगे इसलिए इस घोटाले की जांच हाई कोर्ट के किसी  सिटिंग जज से कराई जाए ताकि असली  गुनहगार का चेहरा आम जनता के समक्ष बेनकाब हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App