चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 345 मामले, सक्रिय मामले केवल 45, 24 घंटों में सामने आए 11 केस

By: Jun 13th, 2020 2:30 pm

चंडीगढ़। केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में अब उछाल आने लगा है और शहर में कुल मामले बढ़ कर 345 हो गए हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि इनमें सक्रिय मामले केवल 45 ही हैं। पिछले शुक्रवार शाम तक शहर में कोरोना के 11 नए मामले आए थे। इनमें सेक्टर-16 स्थित दवा की एक दुकान के वर्कर के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक महिला, उसकी डेढ़ साल और आठ साल की बच्चियां शामिल हैं। दवा की दुकान का मालिक और उसके चार परिजन भी पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। शहर का कोरोना हब बनी बापूधाम कालोनी से भी दो पुरुष, एक महिला और पांच साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें यह संक्रमण उनके ही परिजनों से मिला है। शहर की दड़वा कारोनी में भी तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ये तीनों महिलाएं हैं जो दिल्ली से दड़वा आए कोरोना संक्रमित दो भाइयों से संक्रमित हुईं। शहर के खुदा लहौरा गांव में भी एक पुरुष करोना संक्रमित मिला है जो एक कोरोना संक्रमित मरीज को अपने थ्रीव्हीलर में बिठा कर जीएमएसएच.16 अस्पताल लेकर गया था। वहीं, शुक्रवार शाम तक एक पुरूष और एक किशोर को कोरोना से जंग जीतने के बाद छुट्टी दे दी गई। ये दोनों ही बापूधाम कालोनी के थे तथा सैक्टर.46 स्थित धनवंतरि आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App