जानवर जलाने वाले प्लांट पर उबली कांग्रेस, बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप

By: Jun 5th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़ – तीसरे दिन जारी जानवरों को जलाने वाले प्लांट के खिलाफ  कांग्रेस के प्रदर्शन पर अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि एक तरफ  बीजेपी प्लांट लगाने का एजेंडा लाती है, दूसरी ओर बीजेपी के चार पार्षद इंडस्ट्रियल एरिया में लगाने के खिलाफ  खड़े हो जाते है उसके जब बदल कर डड्डूमाजरा में लाने का फैसला होता है और कांग्रेस इसका डटकर विरोध करने लगी, तो यहां आसपास के बीजेपी के तीन पार्षद विरोध करने लगे इसे ड्रामा न कहें, तो क्या कहे। अब कांग्रेस इनके घर-घर जाकर इनके डंपिंग ग्राउंड पर दिए धोखे ओर जानवरों के जलाने के प्लांट पर कर रहे राजनीति की बात जनता तक पहुंचाएंगे। प्लांट वापस का फैसला अगर जल्द बीजेपी वापस नही लेती, तो डड्डूमाजरा से लेकर आसपास के सभी क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कांग्रेस पार्टी मार्च निकालेगी, जिसमें स्लोगन व बैनर से लोगों को इनकी कारगुजारियों से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर शिलाफूल सिंह, मीनाक्षी चौधरी, प्रेमलता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार, सतीश मचल, कुलदीप टीटा, मोना घारू, मीनू कांगड़ा, जानू मलिक, मनीषा, पम्मी, प्रिंस, मनोज, धीरज, कम्मि, सुखी, नवदीप और अन्य नेता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App