जींद जिला में पुलिस ने 640 किग्रा डोडा पोस्त पकड़ा, ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से बरामद किया नशा, एक दबोचा

By: Jun 13th, 2020 6:41 pm

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर से राज्य में ड्रग्स की बड़ी खेप को धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए जींद जिला में एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से 640 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है तथा ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति फरार होने में सफल हो गए। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की टीमें अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखते हुए राज्य भर में उनकी गतिविधियों की भी कड़ी निगरानी कर रही हैं। सदर थाना, नरवाना की एक टीम द्वारा की गई छापामारी के दौरान डोडा पोस्त की यह खेप जब्त की गई है। पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर सच्चा खेड़ा गांव के पास एक ढाबे-होटल पर पहुंची और वहां खड़े एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 32 कट्टे में भरा 640 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। नशे की यह खेप प्याज की बोरियों के नीचे छिपा कर रखी गई थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि नशे की यह बड़ी खेप राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही थी। ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे, हालांकि वीरेंद्र रूप में पहचाने गए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य लगभग 22 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि ड्रग तस्करी के इस धंधे में दूसरों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बतायसा कि ट्रक चालक और अन्य व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App