डिफॉल्टर आढ़ती इस बार नहीं खरीद सकेंगे सेब

By: Jun 16th, 2020 12:12 am

सोलन-गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेब कारोबारी बागवानों को चूना न लगा सकें, इसके लिए कृषि उपज एवं मंडी समिति ने कमर कस ली है। मंडी समिति ने सोमवार से सेब कारोबारियों के लाइसेंस की नवीनीकरण की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है। इस बार केवल ऐसे सेब कारोबारियों को ही लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है, जिनका हिसाब-किताब साफ-सुथरा हैं और जो बागवानों को समय पर पैसों का भुगतान भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक गत वर्ष ऐसे 22 आढ़ती/सेब के कारोबारी थे, जिन्होंने बागवानों की खून पसीने की कमाई उन्हें नहीं दी। इनमें से यदि कोई इस बार भी सेब की खरीददारी के लिए पहुंचता हैं और अपना लाइसेंस को रिन्यू करवाना चाहता है तो उसे इसके लिए सीआईडी की एसआईटी से एनओसी लेनी होगी।  इसके अलावा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आढ़तियों को एपीएमसी के सोलन स्थित कार्यालय में  आधार कार्ड, छः माह की बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, जमीनी दस्तावेज सहित दो लोगों की गवाही देनी होगी। इसके अलावा आढ़तियों को जमानत राशि भी एपीएमसी को देनी होगी। अगर आढ़ती बीते वर्ष में डिफाल्टर सूची में था तो एसआईटी की एनओसी भी जमा करनी होगी। बता दें कि पिछले वर्ष कई आढ़तियों द्वारा बागवानो की फसल का पैसा नहीं चुकाया गया था। किसानों के साथ ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडी समिति ने इस बार सख्ती बरतने की योजना बनाई है। मंडी समिति के अनुसार इस वर्ष 15 जुलाई से सेब सीजन शुरू हो जाएगा। सोलन आने वाले 125 व्यापारियों व 250 मजदूरों की सूची एपीएमसी ने कृषि विपणन बोर्ड को भेज दी है। यह सभी व्यापारी व मजदूर एक जुलाई तक सोलन पहुंच जाएंगे। इसके बाद 14 दिन क्वारंटाइन किए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App