डीएवी में आसमान से उतरे नन्हे सितारे

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

नगरोटा सूरियां में डीएवी ट्रस्ट के 135 वें स्थापना दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

नगरोटा सूरियां –डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां द्वारा डीएवी ट्रस्ट का 135 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दिन महात्मा हंसराज के सहयोग से स्वामी दयानंद सरस्वती की याद में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। मंगलवार को डीएवी के भारत और भारत के बाहर 900 से ज्यादा स्कूल हैं। इस दिन को यादगार बनाने  के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्रि व शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग ने मिल कर 20 से अधिक प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री वितरित की। जबकि विद्यार्थियों के लिए कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं,  जिसमें कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका शीर्षक वैदिक परिधान था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कई तरह के ऋषि मुनि बन कर सभी का मनमोह लिया, जबकि कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने महात्मा हंस राज व स्वामी दयानंद सरस्वती आदि के पोस्टर बनाए। वहीं, नवमी से जमा दो कक्षा तक के बच्चों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। यह सारी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवा कर इस दिन को यादगार बनाया गया। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्री ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगता में शिवन्या, द्रव्य, पराही, आरव, आशी, आरुषि, अभ्युदिता, आद्विक, अनिष्का, अनमोल, अंशिता, अर्शप्रीत, आश्विक, अयांश, धृति, दक्ष, दीक्षांत, काव्यांशी, काव्या, मायरा, मोहनीश, नायरा, प्रभनूर कौर, प्रियांशी, राघव, रतीश, रुद्राक्ष, साकेत, साई प्रणव, इक्षित, अक्षिता, अन्विता, जन्नत, वान्या, श्रेयांश, आयान, विनायक, नाविक, आयुष, शनाया, अनन्या, अराध्या, श्रेयांशी, सूर्यांश, माणिक, अक्षित, अवनी, अमायरा, रिया, ,लियाना, शगुन, अलीना, मानवी, परिधि, स्वास्तिका, कव, भाविका, इतिशा व भव्या आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App