तीसरा आतंकी हथियारों के साथ काबू, साथियों की गिरफ्तारी के बाद कश्मीर भागने की कोशिश कर रहा था जावेद

By: Jun 13th, 2020 7:00 pm

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी करने की कोशिश करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद उनके तीसरे साथी को कश्मीर भागने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया । इन आतंकवादियों की पहचान आमिर हुसैन वानी और वसीम हसन वानी और तीसरे की पहचान जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला के शरमल गांव के जावेद अहमद भट्ट के रूप में की गई है। पठानकोट पुलिस ने उसे अमृतसर-जम्मू राजमार्ग पर धोबड़ा पुल से काबू कर उसके ट्रक को जब्त कर लिया। वह अपने साथियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर ट्रक से कश्मीर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि जावेद तथा दो उसके साथी आतंकवादी इसी गांव के हैं। ये तीनों बचपन के दोस्त हैं। तीनों पिछले 2-3 सालों से एक साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे थे और इनका दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आना-जाना लगा रहता था। जम्मू-कशमीर के होमगार्ड जवान आरिफ अहमद भट्ट का भाई जावेद, खुद 2012 में यूनिट द्वारा चुना गया था लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी थी। वह फल और सब्जियाँ लाने की आड़ में हथियारों की खेप लेने के लिए दो ट्रकों में आए थे और 11 जून को वल्लाह रोड के पास से खेप उठाकर, आमिर और वसीम ने जावेद को अमृतसर में पीछे रहने के लिए कहा था, ताकि लश्कर के इशफाक अहमद डार उर्फ बशीर अहमद खान के निर्देशों पर अमृतसर में रहकर हथियारों के व्यापारी के साथ संपर्क बनाया जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि इन तीनों आतंकवादियों के पंजाबए जम्मू और कश्मीर में संबंधों तथा संपर्कों की जांच जारी है। उन्होंने इन गिरफ्तारियों को पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के समर्थन वाले आतंकवादी नैटवर्क का हिस्सा बताया है। प्राप्त खुफिया जानकारी से यह संकेत मिलता है कि पाक की एजेंसी आईएसआईए आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पंजाब और कश्मीर की सरहद से हथियारों की खेप और घुसपैठ करने वाले आतंकवादी भेज रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App