दिल्ली से लौटा चंबा का युवक महामारी का शिकार

By: Jun 4th, 2020 12:20 am

चंबा-जिला चंबा में बुधवार शाम को कोरोना पॉजिटिव का एक ओर मामला सामने आया है। यह युवक किहार ब्लॉक के तोगा गांव से संबंध रखता है। इस युवक की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।  युवक को उपचार के लिए  कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया जा रहा है। जहां आगामी दस दिनों तक चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार   मंगलवार को इस युवक सैंपल लेकर जांच हेतु मेडिकल कालेज टांडा भेजे गया था। बुधवार को टांडा मेडिकल कालेज से इस युवक का सैंपल पाजीटिव पाए जाने की रिपोर्ट मिली है।  वहीं, सलूणी की खड़जौता पंचायत की दो वर्ष की नन्ही बच्ची ने कोरोना से जंग जीत ली है। मंगलवार को बच्ची का फालोअप सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो कि नेगेटिव पाया गया है। हालांकि बच्ची की मां का सैंपल एक बार फिर पॉजिटिव पाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App