देश में कोरोना के शिकार दो लाख पार, दुनिया का सातवां सबसे संक्रमित देश बना भारत, और बिगड़ेंगे हालात

By: Jun 3rd, 2020 12:08 am

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस के मंगलवार को 6776 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख से पार 2,05,147 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया का सातवां ऐसा देश बन गया है, जहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा दो लाख से पार पहुंच चुका है। देश में इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी 174 बढ़कर 5782 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 3596 बढ़ा है और यह 99350 तक पहुंच गया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन में काफी हद तक राहत दिए जाने के चलते देश में कोरोना संक्रमण के मामले और बढ़ सकते हैं। मंगलवार को भी सबसे ज्यादा 2287 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 72,300 हो गई है। यहां अकेले मुंबई में ही 42216 मरीज हो गए हैं। देश में दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 1098 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 24586 हो गए हैं। इसी तरह दिल्ली में 1298 नए केस सामने आए हैं, जहां अब 22132 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 8171 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198706 हो गई। इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5598 हो गई है। देश में अब तक कुल 95527 लोग संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं तथा सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97582 हो गई है।

अब हर सात दिन में 50 हजार मामले आ रहे

चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। छह मई को देश में कोरोना का आंकड़ा 50 हजार पर था। मतलब संक्रमण की शुरुआत से लेकर 50 हजार मामले होने तक 98 दिन लगे, लेकिन इसके बाद रफ्तार तेज हो गई। अगले 50 हजार मामले महज 12 दिनों में सामने आए। इसके बाद हर सात-आठ दिन में 50 हजार नए केस सामने आ रहे हैं।

भारत में एक लाख की आबादी में 7.1 संक्रमित

देश में हर एक लाख की आबादी पर 7.1 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। राहत की बात है कि यह संख्या अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। अमरीका में एक लाख की आबादी पर 431, ब्रिटेन में 494 और इटली में 372 मरीज मिल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App