निजी स्कूल वसूल रहे मनमानी ट्यूशन फीस

By: Jun 2nd, 2020 12:16 am

छात्र-अभिभावक मंच ने लगाया आरोप, संयुक्त निदेशक शिक्षा से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिमला-निजी स्कूल प्रबंधनों  द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों  के बावजूद निर्धारित से अधिक ट्यूशन फीस वसूली जा रही है। यह आरोप छात्र-अभिभावक मंच ने लगाया है। सोमवार को छात्र-अभिभावक मंच का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त निदेशक शिक्षा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर अधिक फीस वसूलने वाले स्कूलोें  पर कार्रवाई अमल में लाने की मांग उठाई है।  छात्र -अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा  ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा 23 मई  को निजी स्कूलों के संदर्भ में एक  महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया  था। इस निर्णय से लाखों अभिभावकों को राहत मिलती हुई प्रतीत हुई थी। मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी काल में निजी स्कूलों को अभिभावकों से वर्ष 2019 की तर्ज पर केवल ट्यूशन फीस लेने का आदेश दिया था लेकिन यह निर्णय धरातल पर लागू होने से पूर्व ही धराशायी हो गया। उनका आरोप है कि निजी स्कूल प्रबंधन प्रदेश सरकार की कैबिनेट के निर्णय के बाद भी मनमानी कर रहे हैं व अभिभावकों को या तो गुमराह कर रहे हैं । वहीं, अपनी मनमर्जी थोप कर इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अभी प्रदेश सरकार व शिक्षा निदेशालय ने कैबिनेट के इस निर्णय को लागू करने का पूरा सिस्टम भी नहीं बनाया है परंतु अभिभावकों को  बार-बार मोबाइल संदेश भेजकर जल्दबाजी में अपनी मनाफाखोरी करने के लिए अभिभावकों पर अनचाहा दबाव निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बनाया जा रहा है। निजी स्कूलों की फीस के क्रियान्वयन में कुछ  समस्याएं पेश आ रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंप कर इसके समाधान की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App