पंजाब वासियों को एलपीजी के लिए नहीं होगी कोई परेशानी, घर बैठे मिलेगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

By: Jun 16th, 2020 12:06 am

फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ पंजाब ने कोरोना राहत कोष में दिए 16 लाख

चंडीगढ़ – पंजाब के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री भारत भूषण आशु ने लॉकडाउन के दौरान पंजाब के हर घर में घरेलू गैस उपलब्ध करवाने वाले डीलरों तथा डिस्ट्रीब्यूटरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पंजाब सरकार का प्रयास रहा है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश वासियों को एलपीजी समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई घर बैठे मिलती रहे। आशु सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-39 स्थित अपने कार्यालय में फैडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ पंजाब के बैनर तले पंजाब के अलग.अलग शहरों से पहुंचे एलपीजी डीलरों व डिस्ट्रीब्यूटरों से रूबरू थे। इस अवसर पर फेडरेशन के प्रधान गुरपाल सिंह मानए उपप्रधान अनुज सिक्काए महासचिव राघव जौली तथा कोषाध्यक्ष राज सिंह ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 16 लाख रुपए का चैक सौंपते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान फेडरेशन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों जहां समय पर लोगों को घरेलू गैस पहुंचाने का काम किया गया है वहीं जरूरतमंद लोगों तथा प्रवासी मजदूरों केलिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंजाब के रैडएओरेंज तथा ग्रीन जोन में गैस पहुंचाने का काम करने वाले करीब 15 हजार कर्मचारियों व उनके परिवारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई भी मुफ्त मुहैया करवाई है। कोरोना राहत कोष में धनराशि देने पर आभार व्यक्त करते हुए भारत भूषण आशु ने कहा कि भविष्य में भी पंजाब वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक सुजॉय चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं की मांग को महज एक दिन में पूरा करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग की निदेशक आनंदिता मित्रा आईएएसद्धए आईओसी के सीजीएम आलोक कुमारए चंडीगढ़ के डीजीएम महिंदर कुमार के अलावा फैडरेशन के प्रतिनिधि हरमिंदर सिंहए भवनीत सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App