पठानकोट से दो आतंकी पकड़े, दस हथगोले, एक एके-47, दो मैगजीन व 60 कारतूस भी बरामद

By: Jun 11th, 2020 8:09 pm

चंडीगढ़ –  पंजाब पुलिस ने आज पठानकोट से जम्मू कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर घाटी में हथियारों की तस्करी की एक साज़िश को बेनकाब करने का दावा किया। पुलिस के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध सदस्य आमिर हुसैन वाणी (26) और वसीम हसन वाणी (27) के पास से दस हथगोले, एक एके-47 राईफल, दो मैगजीन व 60 कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस के अनुसार यह दोनों पंजाब से कश्मीर घाटी में हथियारों की तस्करी करने के प्रयास में अमृतसर-जम्मू हाइवे पर एक नाके पर एक ट्रक रोकने पर पकड़े गये। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेंबल रह चुके इश्फाक अहमद दार उर्फ बशीर अहमद खान से यह निर्देश मिला था कि पंजाब से हथियार लेकर घाटी पहुंचाने हैं। दार लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है और 2017 में फरार हो गया था। दोनों ने बताया कि हथियार उन्होंने अमृतसर के मकबूलपुरा-वल्लाह मार्ग से दो अज्ञात लोगों से आज तड़के ही लिये थे और उस ट्रक में छिपाया जो दिखावे के लिए वह अमृतसर की मंडी से सब्जियां व फल खरीदने के लिए लाये थे। पुलिस ने बताया कि आमिर हुसैन वाणी ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व वह पंजाब से 20 लाख रुपये की हवाला रकम ले गया था तथा एक बार वह दो सशस्त्र आतंकियों को पंजाब से घाटी लेकर गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व गैरकानूनी गतिविधि (बचाव) कानून (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के अनुसार आमिर और वसीम की गिरफ्तारी से इस खुफिया जानकारी की पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान की आईएसआई आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीमा पार से पंजाब में कश्मीर के लिए हथियार भेज रही है। इससे पूर्व 25 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने हिलाल अहमद वागे को गिरफ्तार किया था जो अमृतसर से ‘ड्रग मनी‘ लेने आया था। हिलाल भी पैसे ले जाने के लिए ट्रक का ही इस्तेमाल कर रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App