पर्यावरण दिवस पर वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट ऑनलाइन प्रतियोगिता में लें भाग

By: Jun 1st, 2020 12:20 am

शिमला –हिमाचल प्रदेश छात्र संसद द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हिमाचल प्रदेश छात्र संसद एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जिसकी स्थापना 18 सितंबर 2018 को हुई थी। इसका उद्देश्य छात्रों में राजनीतिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास करना है।  छात्र संसद ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करवाना है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि इच्छुक प्रतिभागी अपने घरों में वेस्ट चीज़ों से जैसे प्लास्टिक, पेपर तथा चूडि़यां इत्यादि से कुछ ऐसी वस्तुएं बनाएं जो कि घरों के कार्यों में व सजावट इत्यादि के उपयोग में लाई जा सकें। प्रतिभागी दिए गए व्हाट्सऐप नंबर पर फोटो या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं, जिसे  तकनीकी संचालक हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट पार्लियामेंट के फेसबुक पेज पर अपलोड करेगा। इसका परिणाम पांच जून को घोषित कर दिया जाएगा और प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों की बनाई गई कलाकृति को हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट पार्लियामेंट के फेसबुक पेज से अलग से प्रदर्शित किया जाएगा और लॉकडाउन के बाद इनाम दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश छात्र संसद ने लोगों से अपील  की है कि इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और हिमाचल प्रदेश छात्र संसद की पर्यावरण संरक्षण मुहिम को सफल बनाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App