पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर को शांत रहने की सलाह

By: Jun 1st, 2020 5:01 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पूर्व भारतीय और पाकिस्तानी कप्तानों गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी को सलाह दी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भिडऩे के बजाय समझदारी और सहजता से काम लेने की जरूरत है। वकार ने कहा कि गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर टिप्पणी बहुत लंबे समय से चल रही है, जिन पर उन्होंने भी ध्यान दिया है। फैंस के सवालों पर वकार ने फैंस के माध्यम से अपनी सलाह साझा की, जिसकी वीडियो ग्लोफेंस के ट्विटर हैंडल पर रिलीज की जाएगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार ने कहा कि उन्हें लगता है कि शाहिद और गौतम का एक-दूसरे पर तर्कों का सिलसिला काफी लंबा खिंच गया है। दोनों को सबसे पहले शांत रहने की जरूरत है और इसको समझदारी व सहजता से संभालने की जरूरत है। दोनों को दुनिया के किसी भी हिस्से में मिल बैठ कर शांत दिमाग से बात करनी चाहिए। वकार ने अपने अनुभवी नजरिए से कहा कि अगर सोशल मीडिया पर इसी तरह यह सिलसिला चलता रहा तो लोगों को इन सबको देख कर काफी मजा आएगा और लोग इनका मजा ले रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि दोनों क्रिकेटरों को समझदारी से काम लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App