पीजीआई में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज, पीजीआई चंडीगढ़ इस रीजन का बन गया पहला इंस्टीट्यूट

By: Jun 14th, 2020 12:08 am

चंडीगढ़ – प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना पेशेंट को ठीक करने वाला पीजीआई चंडीगढ़ इस रीजन का पहला इंस्टीट्यूट बन गया है। कुरुक्षेत्र के 60 साल के अनिल गोयल को पीजीआई के डाक्टर्स ने ठीक कर शुक्रवार को घर भेज दिया। मरीज 11 दिन में पूरी तरह से ठीक हो गया। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर विभिन्न मेडिकल इंस्टीट्यूट्स में प्लाज्मा थैरेपी और वैक्सीन आदि पर ट्रायल चल रहा है। केंद्र ने कोरोना की वैक्सीन के इंसानों पर ट्रायल के लिए पीजीआई चंडीगढ़ को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पीजीआई के इंटरनल मेडिसिन के प्रोफेसर पंकज मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना पेशेंट अनिल गोयल को 30 मई को लाडवा से पीजीआई रेफर किया गया था। मरीज को निमोनिया था और बॉडी में ऑक्सीजन कम थी। पहले उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया। हमने तय किया कि इस मरीज का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज कर सकते हैं। ब्लड गु्रप और अन्य टेस्ट किए। इसमें देखा कि मरीज के ब्लड गु्रप से मैच करता प्लाज्मा हमारे पास है कि नहीं, इस प्रोसेस के बाद हमने आईसीएमआर से परमिशन ली। 31 मई को रात भर करीब 12 डाक्टर्स की टाइम काम में लगी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App