पीडब्ल्यूडी के तहत होंगे स्पीति के मजदूर

By: Jun 10th, 2020 12:20 am

केलांग – समदो काजा ग्राफू  मार्ग में  बीआरओ के आधीन काम करने  मजदूरों को लोक निर्माण विभाग के आधीन लेने का आश्वासन कृषि  मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने काजा में मजदूरों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि  बीआरओ से जैसे ही समदो काजा ग्राफू मार्ग लोक निर्माण विभाग के तहत हो जाएगा। उसी समय से स्पीति की जो लेबर इस मार्ग में काम कर रही है। इस लेबर को  लोक निर्माण विभाग के तहत लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर पूरी तरह जागरूक है। स्पीति के मजदूरों को किसी सूरत में बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। समदो काजा ग्राफू  मार्ग के बीआरओ से लेने वाले केंद्र सरकार के फैसले के बाद काजा में इस मार्ग पर काम करने वाले मजदूरों ने छह जून से क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी थी। मजदूरों के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से उनके रोजगार छीनने की तलवार लटक गई है। इसी वजह मजदूर यूनियन ने क्रमिक आंदोलन कर रहे थे। कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम और नोरबू बुधा ने कहा कि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App