फिर से काम शुरू करने को तैयार रॉयल एनफील्ड

By: Jun 12th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – मिड साइज मोटरसाइकल सेग्मेंट में वैश्विक अग्रणी रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि उसने भारत में अपने 90 प्रतिशत से अधिक रिटेल नेटवर्क को दोबारा खोलकर फिर से कामकाज शुरू किया है। 22 मार्च से पांच मई, 2020 तक सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कंपनी की सुविधाएं, कार्यालय और स्टोर्स बंद थे। छह मई से कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से अपने वाणिज्यिक और विनिर्माण परिचालनों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया। चंडीगढ़ में रॉयल एनफील्ड ने सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक सुरक्षा दिशा-निर्देशों के साथ ग्राहकों को निर्बाध बिक्री और सेवा सहायता प्रदान करने के लिए सभी चार दुकानों के साथ बिक्री और सेवा संचालन फिर से शुरू कर दिया है। इन पहलों के बारे में रॉयल एनफील्ड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ललित मलिक ने कहा, हम अपने ब्रांड के साथ संवाद के सभी स्तरों पर ग्राहकों को अधिक महत्त्व और संलग्नता देने पर केंद्रित हैं। यह बिक्री एवं सेवा पहले हमारे ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी और उन्हें हमारे ब्रांड के साथ जुड़े रहने के लिए अधिक विकल्प देंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App