बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह बोले, बिजली का घाटा 30 से कम होकर 14 फीसदी रहा

By: Jun 4th, 2020 12:06 am

गोहाना। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को कहा कि प्रदेश के सभी बिजली निगम अब पूरी तरह से लाभ में चल रहे हैं। प्रदेश में बिजली घाटा 30 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत रहा गया है जो अभी तक की बेहतरीन स्थिति है। श्री सिंह गोहाना के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास 12 हजार मेगावाट बिजली है और इन दिनों प्रदेश में छह हजार मेगावाट की खपत चल रही है और सुबह साढ़े पांच बजे तो यह खपत दो हजार मेगावाट तक आ जाती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जब सभी उद्योग चल रहे थे, तब भी हमारे पास 11 हजार मेगावाट बिजली की ही खपत थी और एक हजार मेगावाट बच जाती थी। उन्होंने कहा कि हम पूरे हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने में सक्षम है और 4600 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर भी रहे हैं। बाकी गांवों में 16 से 17 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही हैं। उन्होंने जनता से कहा कि आप बिजली के बिल भरोए हम आपको भरपूर बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल भरने की आदत बनानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App