बेल-स्मार्ट सिटी के एग्रीमेंट पर बोर्ड की मोहर

By: Jun 12th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – सेक्टर-17 में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए जो बेल कंपनी के साथ स्मार्ट सिटी ने एग्रीमेंट साइन करना है, उस पर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है। बैठक में सलाहकार मनोज परिदा ने भी भाग लिया। बैठक में एमओयू साइन करने का अधिकार स्मार्ट सिटी के सीईओ केके यादव को दिया गया है। अब शनिवार को बीईएल कंपनी के प्रतिनिध आएंगे और एमओयू साइन किया जाएगा। इसके बाद इस माह के अंत तक सेक्टर-17 की पुलिस कॉलोनी का एरिया ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यहां पर बने मकान भी बेल कंपनी ही तोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट पर 297 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। प्रोजेक्ट के लिए बेल कंपनी पूरे शहर में 250 किमी की फाइबर अंडरग्राउंड बिछाएगी। बैठक में मैटीरियल रिकवरी सेंटर बनाने के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई, जिसका टेंडर पहले ही अलॉट हो चुका है। सेक्टर-17 में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को बीईएल कंपनी एक साल भीतर तैयार कर देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App