मंदबुद्धि युवती से रेप करने वाला गिरफ्तार, आईपीसी 376 और 506 के तहत मामला दर्ज

By: Jun 14th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – मोहाली जिले के डेराबस्सी के नजदीकी गांव त्रिवेदी कैंप में एक बेहद शर्मनाक घटना आई। गांव की निवासी 28 वर्षीय एक मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने उसी गांव के 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता की मां के बयान पर मुबारिकपुर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक त्रिवेदी कैंप में 28 वर्षीय अविवाहित युवती अपने माता पिता और भाई बहनों के साथ रह रही थी। पिता ऑटो चालक है। मां सिलाई कढ़ाई करने जाती है, जबकि भाई-बहन अन्य कामों से घर से बाहर जाते हैं। मुबारिकपुर चौकी इंचार्ज एसआई नरपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार वालों की गैर-मौजूदगी में पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बद्रीनाथ उनके घर आता जाता था। बीती 10 जून को भी मौका पाकर वह युवती के घर गया। उसे अकेली पाकर वह पास में गूग्गामाडी के समीप ले गया, जहां उसने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। वापस लौट कर पीडि़ता ने यह घटना अपने तरीके से धीरे-धीरे मां को बताई, जिसके 2 दिन बाद डेराबस्सी सिविल अस्पताल में दाखिल कराकर पीडि़ता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है। आरोपी बद्रीनाथ रेहड़ी चलाता है और पोते पोतियों वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ  आईपीसी 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App