मजारी में कोरोना योद्धा नवाजे

By: Jun 7th, 2020 12:01 am

नंगल। नंगल के साथ लगते गांव मजारी में हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने वाले स्वास्थ विभाग से जुड़े कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने गांव को सेनेटाइज करने का सामान व पीपीई किट भी भेंट की। पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खर्च पर उनके विधान सभा क्षेत्र के तहत पड़ते 46 गांवों को सेनेटाइज करवाया, जबकि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन/कर्फ्यू भुवनेश्वर में फंसे 19 व कोलकता में फंसे 26 हिमाचलियों को घर वापस लाने में अहम रोल अदा किया। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि एकजुट हो कर इस महामारी से मुकाबला करने का है। इस मौके पर उनके साथ पीआरटीसी के डायरेक्टर कमल जौशी, हकीम हरमिंदरपाल सिंह मिंहास, हिम्मत सिंह बाठ, जरनैल सिंह, निरंजन कौर व रणजीत कौर इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App