रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग ने नवाजे पत्रकार-पुलिस कर्मी

By: Jun 5th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़, मनीमाजरा – रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स सेक्टर-13 चंडीगढ़ ने आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। आरडब्लूए के प्रधान व पूर्व कर्नल गुरसेवक सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि  डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल और थाना प्रभारी जसविंदर कौर का स्वागत किया।  आरडब्लूए मॉर्डर्न हाउसिंग कांप्लेक्स के प्रधान व पूर्व कर्नल गुरसेवक सिंह ने कहा कि आरडब्ल्यूए ने चंडीगढ़ रेडक्रॉस के कोविड-19 फंड में दो लाख रुपए का योगदान दे चुकी है। श्रमिक ट्रेनों से भेजे गए प्रवासियों को उनकी एसोसिएशन द्वारा मास्क और सेनेटाइटर वितरित किए गए। कर्नल सिंह ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया था। डीएसपी दिलशेर चंदेल ने कहा जो आरडब्लूए द्वारा पुलिस मुलाजिमों को सम्मानित किया है, उससे पुलिस का हौसला बढ़ा है। एसएचओ जसविंदर कौर ने कहा कि पब्लिक यह न सोचे कि कोई केस नहीं आ रहे। बीमारी कभी भी कहीं भी किसी भी समय आ सकती है। इस सम्मान समारोह में मनीमाजरा प्रेस क्लब के प्रधान मंजीत सहदेव, डा. विनोद कुमार शर्मा, मीनाक्षी मनचंदा, संजय अरोड़ा, अजीत झा, मनोज शर्मा, विक्रांत शर्मा, अवतार सिंह सैणी आदि आदि पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के  महासचिव एसए कुरैशी, फाइनांस सेक्रेटरी एसके गौतम,  सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एससी लूथरा आदि के योगदान के बारे में अवगत कराया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App