वतन वापसी को सौंपा ज्ञापन

By: Jun 26th, 2020 12:02 am

ओमान में फंसे सध्याणी के चेतराम की पति ने डीसी से लगाई गुहार

नेरचौक – ओमान में लॉकडाउन के कारण फंसे जिला मंडी के लगभग आधा दर्जन व्यक्ति अपने वतन वापसी को बेताब हैं। उपमंडल बल्ह के गांव सध्याणी डहणू की रहने वाली रीता ठाकुर ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि उसके पति चेत राम, जो कि ओमान के मस्कट में गल्फ  इंजीनियरिंग कंपनी में मेकेनिक का काम करते हैं, अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। रीता देवी ने बताया कि उसके पति का कहना है कि उसके साथ जिला मंडी के त्रिफालघाट से विजय कुमार, गुरुकोठा से करमचंद सहित अन्य और भी लोग कंपनी में हैं, जो कि कोरोना महामारी के कारण घर वापस आना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन प्रदेश व केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि उसके पति सहित अन्य लोगों को अपने देश एवं घर वापस लाने की व्यवस्था की जाए। वहीं उपायुक्त मंडी ऋ ग्वेद ठाकुर ने बताया कि मामले को सरकार के साथ टेकओवर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App