भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, पूर्व सांसद चंद्रावती के इलाज में कोताही दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार को करनी चाहिए थी व्यवस्था

By: Jun 14th, 2020 6:54 pm

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की पहली महिला सांसद व पुडुचेरी की उपराज्यपाल रहीं वरिष्ठ नेता चंद्रावती के इलाज में हुई कोताही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। श्री हुड्डा ने कहा कि चंद्रावती को प्रोटोकॉल के मुताबिक उचित सरकारी इलाज मिलना चाहिए था, लेकिन पीजीआई रोहतक में उन्हें कमरा तक नहीं दिया गया। इसलिए उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर चंद्रावती के इलाज की व्यवस्था पीजीआई में नहीं हो सकती थी तो सरकार को उनके लिए किसी अन्य सरकारी संस्थान में व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। एक वरिष्ठ महिला नेता की बेकद्री दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा सरकार को हर आम और ख़ास को उचित इलाज मुहैया करवाना चाहिए। श्री हुड्डा ने कहा कि इससे पहले पूर्व सीएम मास्टर हुकम सिंह के इलाज में भी ऐसी ही कोताही देखने को मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App