शिक्षा विभाग के नाम की जमीन

By: Jun 11th, 2020 12:20 am

कंडाघाट – कंडाघाट के तहत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग  की दो बीघा 13 बिस्वा भूमि का इंतकाल तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता ने पटवार दफ्तर दोची में जाकर किया। स्कूल के  प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने बताया कि कल्होग के बुजुर्गों द्वारा दान की गई जमीन को उनके पुत्रों व पोत्रों ने शिक्षा विभाग के नाम करवा कर देश सेवा का परिचय दिया। अब शिक्षा विभाग के नाम इस जमीन का इंतकाल भी पूरा हो गया है। अब पाठशाला के भवन निर्माण जल्दी करवाया जाएगा। जिन व्यक्तियों ने इंतकाल करवाया उनके  अनुज, मयंक, मनोज कुमार, सोम दत्त, राजेश, किशन कुमार, चरण सिंह, गुरदयाल सिंह, हरमिंदर कुमार, हेमंत कुमार, मधु ठाकुर और दीपक कुमार  शामिल हैं। इन सभी दानकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि शेष जमीन जो स्कूल को दान दी है उसे भी स्कूल के नाम करवाएं। इसके अलावा स्कूल के प्रिंसीपल ने कंडाघाट तहसीलदार ओपी मेहता का भी आभार जताया । इस मौके पर नायब तहसीलदार कंडाघाट, कानूनगो जगदीश, पटवारी अंकुश, बाल कृष्ण पूर्व प्रधान एसएमसी, एआईटी टीचर अमित कटोच उपस्थित और सहयोग  रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App