सरकारी समारोह में फूल-गुलदस्ता, शाल, टोपी उपहार देने पर प्रतिबंध

By: Jun 26th, 2020 12:05 am

जोगिंद्रनगर – कोरोना महामारी (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण से बचाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी समारोह में उपहार स्वरूप फूल-गुलदस्ता, शाल व टोपी भेंट करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मैहरा ने बताया कि इस संबंध में सरकार से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। कोरोना महामारी के दौर में संक्रमण से बचाव के लिए वांछित सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग)  बनाए रखने के दृष्टिगत सरकारी समारोह में उपहार स्वरूप भेंट किए जाने वाले फूल-गुलदस्ता, शाल व टोपी के चलन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी इन निर्देशों की सभी से तुरंत प्रभाव से अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है। इसके साथ-साथ सभी गैर सरकारी संस्थाओं से भी सरकार के इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित बनाने का भी आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App