सीएमओ ने चंबा में जांचे क्वारंटाइन सेंटर

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

चंबा-सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने सोमवार को पुखरी स्वास्थ्य खंड के अधीन पडने वाले क्वारंटाइन केंद्रों का दौरा कर बाहरी राज्यों से क्वारंटाइन लोगों की सैंपलिंग के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साथ ही क्वारंटाइन केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों को भी दिशा- निर्देश जारी किए। उन्होंने क्वारंटाइन केंद्रों में क्वारंटाइन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन का महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था उनकी व उनके परिवार व समुदाय की सुरक्षा के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सक्त्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष महत्त्व है इसके अलावा मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोने से ही इस बीमारी को अपने से दूर रखा जा सकता है। इसके बाद सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने जिला कोविड केयर सेंटर बालू का भी दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 की स्क्रीनिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा आवश्यक हिदायतें दी। उन्होंने साथ ही सेंटर में कार्यरत स्टाफ  के उत्कृष्ट कार्य की सराहना भी की। उधर, दोपहर बाद सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच ने परिवहन निगम के अधिकारियों संग बस अड्डे का दौरा किया। उन्होंने बस अड्डे में भीड़भाड़ नियंत्रित करने और बसों में 60 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को न बिठाने और चालकों और परिचालकों को स्वास्थ विभाग के सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। जिला स्वास्थ अधिकारी डा. गुरमीत कटोच ने समस्त निगम कर्मियों की तारीफ  एवं सहारना की। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपनी जिंदगियों को दांव पर लगाकर आम जनता को इस महामारी के प्रकोप से बचाने का कार्य कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App