सीटिंग जज से करवाएं घोटाले की जांच

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

जिला कांग्रेस ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन; कहा, लॉकडाउन के बाद खुले मंच से करेंगे विरोध

हमीरपुर-स्वास्थ्य विभाग में चर्चित कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस जिला मुख्यालयों में जाकर जिलाधीशों के माध्यम से इस बारे में जांच के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेज रही है। सोमवार को हमीरपुर जिले के कांग्रेसी नेताओं ने भी डीसी हमीरपुर के माध्यम से इसे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले की जांच हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से करवाने की मांग उठाई। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अगवाई में कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल को प्रेषित किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर घोटाला सामने आया था और महकमे के निदेशक को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद प्रदेश में सियासी गर्माहट पैदा हो गई है, लेकिन अब इस मामले में आरोपी को जमानत मिल चुकी है। जबकि विजिलेंस को भी कोई ठोस सबूत इस मामले में अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इसके चलते अब कांग्रेस ने आशंका जाहिर करते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं तथा हाई कोर्ट के न्यायाधीश से इस मामले की जांच करने की मांग की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले की हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश से जांच करवाई जाए क्योंकि उन्हें आशंका है कि यह सरकार जांच नहीं करेगी। उधर, इस बारे में काग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कांग्रेस खुले मंच से इसका जमकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है। हाई कोर्ट के सीटिंग जज से मामले की जांच करने की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App