सेंसेक्‍स 34 हजार अंक के पार, निफ्टी ने भी लगाई लंबी छलांग

By: Jun 5th, 2020 11:13 am

ग्‍लोबल कारणों से बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, अब एक बार फिर बाजार में रौनक लौट आई है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. करीब 300 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त के साथ ही सेंसेक्‍स 34 हजार अंक को पार कर गया.

अगर निफ्टी की बात करें तो ये करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 10, 100 अंक के पार कारोबार कर रहा था. बीएसई इंडेक्‍स पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्‍टील के शेयर टॉप गेनर रहे जबकि टीसीएस के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ लूजर है.

एयरटेल का क्‍या हाल

इस बीच, एयरटेल के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. दरअसल, ऐसी खबरें चल रही हैं कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन दूरसंचार क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल में कम से कम दो अरब डॉलर की एक हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, अभी तक कंपनियों की ओर से इस पर कुछ स्‍पष्‍ट नहीं कहा गया है.

गुरुवार को बाजार की बढ़त पर ब्रेक

घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिनों की तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया, लेकिन निफ्टी 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा. इस दिन सेंसेक्स 128.84 अंक यानी 0.38 फीसदी फिसलकर 33,980.70 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 32.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,029.10 पर ठहरा. सेंसेक्‍स दिनभर के कारोबार के दौरान 34310.14 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 33,711.24 रहा. निफ्टी की बात करें तो ये कारोबार के दौरान 10123.85 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 9944.25 रहा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App