सोलन बार-बार क्यों भूल जाता है सोशल डिस्टेंसिंग

By: Jun 9th, 2020 12:20 am

सोलन – क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सोमवार को पर्ची बनाने को लेकर खासी भीड़ देखी गई। आलम यह था कि पर्ची बनाने को लेकर सुबह ही सड़क तक लाइन लग गई। अस्पताल में अधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब रोजाना भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सोलन ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसके चलते ओपीडी के बाहर खास रश देखने को मिल रहा है। साथ ही अब फिर से ओपीडी टाइम को साढ़े नौ बजे से चार बजे तक कर दिया गया है। आम दिनों में क्षेत्रीय अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से 1500 ओपीडी रहती थी। कोविड-19 के खतरे के बाद क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी सुबह नौ से 12 बजे तक लग रही थी। इसके चलते यहां करीब 300 से 400 मरीज आ रहे थे। जिला में पिछले काफी समय से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज न आने से यहां ओपीडी सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक लगाई जा रही थी, लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर साढ़े नौ से चार बजे तक कर दिया गया है। इससे अब मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App