स्टूडेंट्स स्पेशल,देश के टॉप-20 कालेज की लिस्ट जारी, ध्यान से स्टडी करें यह लिस्ट, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग

By: Jun 12th, 2020 4:36 pm

नई दिल्ली, शिमला। क्या आपको पता कि देश के टाप 20 कालेज कौन हैं। अगर पता नहीं है,तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। गौर रहे कि 2016 से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हर साल रैंकिंग जारी की जाती है जिसमें देश के विभिन्न कॉलेजों को निर्धारित मानकों के आधार पर रैंक दी जाती है। इस रैंकिंग का नाम है एनआईआरएफ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2020 के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। गुरुवार, 11 जून 2020 को ये रैंकिंग जारी की गई। इसके आधार पर देश के कौन-कौन से कॉलेज टॉप 20 की लिस्ट में जगह बना पाए, यह यहां बताया जा रहा है। 2020 के लिए भारत के टॉप 20 कॉलेजों की लिस्ट उन्हें मिले स्कोर के साथ दी जा रही है।
ये हैं भारत के टॉप 20 कॉलेज
रैंक कॉलेज और शहर का नाम स्कोर (100 में से)
01 मिरांडा हाउस, दिल्ली 77.23
02 लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली 72.08
03 हिन्दू कॉलेज, दिल्ली 70.44
04 सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली 69.67
05 प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई 68.89
06 लोयला कॉलेज, चेन्नई 68.03
07 सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता 67.59
08 रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा 67.59
09 हंसराज कॉलेज, दिल्ली 67.23
10 पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज फॉर वीमेन, कोयंबटूर 66.63
11 रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, पश्चिम बंगाल 66.58
12 श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली 66.29
13 आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली 66.15
14 श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली 66.04
15 दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, नई दिल्ली 65.32
16 गार्गी कॉलेज, दिल्ली 64.53
17 मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई 64.36
18 आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, नई दिल्ली 63.10
19 किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली 62.58
20 रामकृष्ण मिशन रेसिडेंशियल कॉलेज, कोलकाता 62.36


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App