स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को फर्स्ट प्राइज

By: Jun 28th, 2020 12:18 am

चंबा-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2019-20 का जिला स्तर पर पहला पुरस्कार मिला है। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को दो लाख रुपए की राशि हासिल होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड को लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार मिला है। इस पुरस्कार के चयनित होने से स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ  खासा खुश है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की टीम कायाकल्प कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य कामकाज की समीक्षा करती है। इस मूल्यांकन में जिला स्तर पर पहला पुरस्कार पाने वाले स्वास्थ्य केंद्र को दो लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष कायाकल्प के तहत पहले पुरस्कार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को चुना गया। इसके अलावा चंबा जिला की पीएचसी राजनगर, पुखरी, बगढार, जसौरगढ, बं्रगाल व सुंडला को पचास-पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड के प्रभारी डा. करण हितैषी ने इस पुरस्कार का श्रेय सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी, बीएमओ डा. मान सिंह और अधीनस्थ कर्मठ स्टाफ को दिया है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार राशि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में ओर सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड को लगातार दूसरी बार जिलास्तर पर पहला स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्टाफ  लगातार प्रयासरत रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App