स्वास्थ्य विभाग देख रहे मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

By: Jun 14th, 2020 12:10 am

पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर घेरी सरकार

मंडी-पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के चलते मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। यह बात पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के अध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे दिया है तो स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी त्याग पत्र देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग घोटाले की जांच हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए। प्रकाश चौधरी ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी कोरोना काल के दौरान बिलों में नहीं छिपे थे, बल्कि अपने-अपने क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर बांटने के अलावा प्रवासी मजदूरों व गरीबों को राशन बांटा। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को मदद की गई है। मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में वेंटिलेटर घोटाला हुआ है।  हिमाचल में साढ़े तीन लाख का वेंटिलेटर दस लाख 29 हजार में खरीदा गया।  स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के पीछे जरूर किसी बड़े नेता का हाथ रहा है। 50 रुपए का सेनेटाइजर डेढ़ सौ रुपए और दस रुपए का मास्क पंद्रह में खरीदा गया। भाजपा में चल रही सियासी सुगबुगाहट का हवाला देते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा में इस समय जो अंतर्कलह जारी है, जिसके चलते प्रदेश सरकार अपने आप गिर जाएगी। राहुल गांधी ने जब कोरोना का एक मामला आया था तो बाहर से आने वाली फ्लाइट्स रोकने की सलाह दी थी, मगर उस समय मोदी सरकार ट्रंप के स्वागत को बेताब थी, जिसकी वजह से कोरोना का वायरस देश में फैल गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब कहा ताली बजाओ तो लोगों ने ताली बजाई, थाली बजाई दीया जलाया, मगर ताली बजाने से तो कोरोना भागेगा नहीं। उसी प्रकार हिमाचल में अधिकारियों के बच्चे कोटा से लाकर क्वारंटाइन न करके घरों में भेज दिए। हिमाचल में पहले मात्र एक मामला कोरोना का था, उसके बाद छह लोगों की तो मौत हो गई, जबकि साढ़े चार सौ तक पॉजिटिव केस आ गए। प्रकाश चौधरी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद मंडी जिला से जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री मिला। इसका सभी ने स्वागत किया, लेकिन मंडी का मुख्यमंत्री तो बना मगर हमें मिला क्या। अढ़ाई साल होने के बाद भी मंडी जिला को कोई तोहफा नहीं मिला है, जो विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला में शुरू किए थे। जयराम ठाकुर उन्हें भी पूरा नहीं करवा पाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रंगीलाराम राव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अलकनंदा, केशव नायक, देवेंद्र शर्मा, नानक चंद भरद्वाज, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App