‘मिस हिमाचल से बेहतर मंच और कहां; बेटियों को आगे बढऩे की राह दिखा रहा ‘दिव्य हिमाचल एलिक्स चौधरी

By: Jun 10th, 2020 4:47 pm

पहाड़ की बेटियों को सफलता का मंच प्रदान कर रहे ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप का यही प्रयास है कि हिमाचल का हुनर विश्व पटल पर छा जाए। यही सोच लिए दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप अपने विभिन्न मंचों के जरिए प्रदेश को हुनर को आगे ला रहा है। ऐसे में बेटियों को आगे लाने के लिए मिस हिमाचल से बेहतर मंच और क्या हो सकता है। मिस हिमाचल-2020 के टॉप टवेंटी में पहुंची मंडी के बल्ह की एलिक्स चौधरी आज यह मुकाम पाकर बेहद उत्साहित हैं। डडौर गांव की एलिक्स चौधरी मौजूदा समय में गवर्नमेंट पोलीटेक्रीक कालेज सुंदरनगर से सिविल इंजीनियरिंग कर रही हैं। साथ ही इग्रू से ग्रेजुएशन भी कर रही हैं। उनका मानना है कि मेहनत और लग्र से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। एलिक्स की माता रजनी चौधरी स्कूल टीचर हैं, जबकि चौदह साल का एक छोटा भाई भी है, जिससे वह बेहद प्यार करती हैं। एलिक्स एक सफल मॉडल हैं और दिल्ली में नामी घरानों के साथ काम कर चुकी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना काल में एलिक्स ने घर पर खूब एंज्वाय किया। खेताबाड़ी में परिवार का हाथ बंटाया, किचन गार्डनिंग की और गो सेवा में हमेशा आगे रहीं। इतना ही नहीं, एलिक्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए टै्रक्टर चलाना भी सीखा। इसके अलावा समाज सेवा में तत्पर रहते हुए सेनेटाइजेशन का काम भी किया। लॉकडाउन में एलिक्स ने सेहत का भी खूब ख्याल रखा, जिसके लिए प्रॉपर जिम किया, हैल्दी खाना खाया और डांस भी सीखा। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल प्रदेश की बेटियों को आगे लाने का ऐसा मंच प्रदान कर रहा है, जो पहले किसी ने नहीं दिया। उनकी राय जिंदगी में कामयाब होना है तो लक्ष्य निर्धारित करो और फिर उसे पाने के लिए जुट जाओ। एलिक्स कहती हैं कि मिस हिमाचल मेरा ड्रीम है, जिसके लिए वह दो साल से इसके लिए कोशिश कर रही हैं। टॉप टवेंटी में पहुंचना एहसास दिलाता है कि मंजिल कितनी करीब है, बस थोड़ी सी मेहनत और चाहिए, फिर ख्वाब हकीकत बन जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App