43 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ ट्रांसफर, अनुराग बोले, कोरोना से निपटने को मदद कर रही केंद्र सरकार

By: Jun 4th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा दिए गए पैकेज से अब तक 43 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से 53248 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा, कोरोना से निपटने के लिए  मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा की विभिषिका से देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया था। अब तक इस पैकेज से 43 करोड़ से अधिक लोगों को 53228 करोड़ रुपए की सहायता पहुंचाई जा चुकी है। महिला जनधन खाताधारकों को पहली किश्त 10029 करोड़ की 20.05 करोड़ लाभार्थियों व दूसरी किश्त 10315 करोड़ की 20.63 करोड़ लाभार्थियों को ट्रांसफर किए जा चुके हैं। 2.81 करोड़ वृद्ध, विधवा, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को 2814 करोड़, 8.19 करोड़ किसानों को, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 16394 करोड़, 2.3 करोड़ बिल्डिंग एवं निर्माण श्रमिकों को़, 59.43 लाख कर्मचारियों के ईपीएफ का 24 फीसदी सहयोग 895 करोड़, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 9000 करोड़ रुपए का लाभ इन योजनाओं के लाभार्थियों को दिया जा चुका है। अनुराग ठाकुर ने कहा, आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय हमने विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियां बनाईं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 10361.75 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए हैं। इन उपायों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App