आज से खुल जाएंगे भगवान के दरबार, रविवार को पूरा दिन जारी रहा मंदिर-गुरुद्वारों में सेनेटाइजेशन का काम

By: Jun 8th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़  – 24 मार्च से कोरोना संकट के चलते लगे लॉक डाउन के लगभग 76 दिन बाद सोमवार से धार्मिक स्थल गुरुद्वारा और मंदिर खुलने जा रहे है। इसको लेकर मंदिर गुरुद्वारा में तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है। सभी जगह सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई की जा रही है। वहीं गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-19 में भी सोमवार को खुलने जा रहे गुरुद्वारा में भी साफ-सफाई और सेनेटाइजिंग की गई। इस सबमें खास बात ये रही कि इस साफ-सफाई और सेनेटाइजिंग में विश्व हिंदू परिषद की चंडीगढ़ इकाई के सदस्यों ने भी पूरी निष्ठा और सेवाभाव से इसमें सहयोग दिया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर-19 के प्रेजिडेंट तेजिंदरपाल सिंह के अनुसार लगभग 76 दिन के बाद बाबा जी की दया मेहर से सोमवार से गुरुद्वारा साहिब खुलने जा रहे है। अब संगत/भक्त अपने आराध्य को माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के खुलने को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। गुरुद्वारा साहिब के परिसर की साफ-सफाई और सेनेटाइजिंग की जा रही है। गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर रखे गए है। हाथ धोने वाले स्थल पर भी साबुन रखा गया है। बाबा जी की पालकी और उनके आस पास के स्थान की भी साफ-सफाई की गई है। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत को जागरूक कर्म करने के उद्देश्य से बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए गए है, ताकि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों को लेकर क्या करे और क्या नही। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में किसी भी तरह के ही दरबान नहीं सजाए जाएंगे। माथा टेकने आयी संगत को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 06 फीट की दूरी रखनी होगी। सिर ढकने के लिए रुमाल या दुपट्टा अपना लाना होगा। संगत अपने जूते या तो अपनी गाड़ी या स्कूटर में रखकर आए या फिर गुरुद्वारा साहिब के बाहर उतार कर आना होगा। जिसकी देखरेख गुरुद्वारा का सेवादार रखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App