अगले चौबीस घंटे मौसम खुश्क रहने के बाद हल्की बारिश के आसार ,

By: Jun 8th, 2020 7:15 pm

चंडीगढ़ – पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कल तक मौसम खुश्क रहने बाद अगले तीन दिन हल्की बारिश के आसार ह मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों के बाद क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना है । हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई । क्षेत्र में मौसम खुश्क रहने से पारे में कुछ वृद्धि हुई जिससे हिसार तथा सिरसा का पारा 39 डिग्री ,नारनौल ,भिवानी 38 डिग्री , करनाल 35 डिग्री , रोहतक 37 डिग्री , अमृतसर 37 डिग्री , अंबाला 35 डिग्री और चंडीगढ़ का पारा 35 डिग्री रहा ।
लुधियाना 37 डिग्री , पटियाला 37 डिग्री , पठानकोट 34 डिग्री , हलवारा 38 डिग्री , बठिंडा 39 डिग्री , आदमपुर 36 डिग्री , गुरदासपुर 34 डिग्री और फरीदकोट का पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया । दिल्ली का अधिकतम पारा 37 डिग्री , श्रीनगर 29 डिग्री और जम्मू का 34 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने से मौसम ठंडा रहा । शिमला का पारा 24 डिग्री , मनाली 24 डिग्री , कांगडा 33 डिग्री , उना 36 डिग्री , सोलन 29 डिग्री , कल्पा का पारा 24 डिग्री , सुंदरनगर 34 डिग्री , मंडी 33 डिग्री , धर्मशाला 27 डिग्री और भुंतर का पारा 33 डिग्री रहा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App