अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी दी डब्ल्यूएचओ से संबंध तोडऩे की धमकी

By: Jun 6th, 2020 12:12 pm

ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अपने अमरीकी समकक्ष के नक्शेकदम पर चलते हुए शुक्रवार को अपने देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग करने की धमकी दी है। श्री बोल्सोनारो ने डब्ल्यूएचओ पर पक्षपात और राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमरीका ने डब्ल्यूएचओ से किनारा कर लिया और हम भी उस पर नजर बनाए हुए हैं। अब आने वाले समय में डब्ल्यूएचओ या तो बिना किसी वैचारिक द्वेष के काम करे या हम उससे अलग हो जाएंगे। श्री बोल्सोनारो ने स्पष्ट किया कि यह महज कोई संयोग नहीं है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के डब्ल्यूएचओ को वित्तीय मदद रोकने के फैसले के कुछ ही दिन बाद डब्ल्यूएचओ ने कोविड.19 के इलाज के लिए हाइड्रोक्लोरोक्वीन का परीक्षण रोकने के निर्णय को बदल दिया। ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34021 हो गई है जोकि पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में पिछले 24 घंटों में इससे 1437 लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App