बीबीएन में कोरोना ने मचाई दहशत

By: Jun 16th, 2020 12:20 am

 एक साथ आए 19 पॉजिटिव केस; प्रशासन की बढ़ा दी टेंशन, पांच स्थानीय लोग आए थे नेता के संपर्क में

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सोमवार को हुए कोरोना विस्फोट ने दहशत मचा दी है। जिला में पहली मर्तबा एक साथ कोरोना के 19 मामले सामने आए है। कोरोना ने बाहरी राज्यों से आए 14 लोगों के साथ साथ पांच स्थानीय लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना के अब तक के मामलों में पहली बार इतनी तादाद में स्थानीय लोग कोरोना संक्रमित निकले है। इससे पूर्व जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक को छोड़ बाकी सभी की बीबीएन से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री रही है लेकिन इस बार जो स्थानीय लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं वह विगत 11 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा नेता के संपर्क में थे। हालांकि इन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था लेकिन कोरोना की इतनी बड़ी तादाद  यूनिटी स्प्रैडिंग की आशंका को भी प्रबल कर रही हैं। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आए लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने का सिलसिला भी लगातार जारी है, जिस रफ्तार से बीबीएन में बाहरी राज्यों से लोगों की आवाजाही बढ़ रही है कोरोना के मामले भी उसी रफ्तार से उछाल मार रहे है।  बता दें कि भाजपा नेता के संपर्क में आए संक्रमित लोगों के अलावा जो लोग पॉजिटिव आए हैं वह सभी लोग होम क्वारंटाइन थे या उनका रैंडम सैंपलिग हुई थी। प्रशासन की भी चिताएं बढ़ा दी है। यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में पांच लोग वे है जो गुल्लरवाला के कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के प्रथम संपर्क में आए थे। नेता ने जिस आरएमपी डाक्टर से दवा ली थी संडोली पंचायत का वह डाक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा अमरावती कालोनी, बिलांवाली, लंडेवाला, गुल्लरवाला, बद्दी, कडूवाना व धागा मिल से कोरोना संक्रमित का कनेक्शन है इन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मामले सामने आने के बाद एसडीएम व एसपी की एक बैठक भी बद्दी में हुई जिसमें कंटेनमेंट जाने बनाए जाने सहित औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना के दृष्टिगत भविष्य की योजना पर चर्चा हुई। दरअसल पड़ोसी राज्यों पंजाब हरियाणा की सीमा से सेट औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रशासन ने लॉकडाउन एक से लेकर अब तक गंभीरता से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कार्य किया है लेकिन जैसे जैसे औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने लगी और बाहरी लोगों की मूवमेंट बढ़ी कोरोना का आंकड़ा भी बढ़ने लगा। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते दायरे को रोकना है। बहरहाल प्रशासन ने जनता से सहयोग करने कोरोना से बचाव के नियमों की पालना की गुहार लगाई है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद एसडीएम प्रशांत देष्टा व तहसीलदार मुकेश शर्मा ने तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाएं जांचीं, सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज करवा दिया गया है और लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App