भारतीय दूतावास को कल सौंपा जाएगा  युवक का शव

By: Jun 13th, 2020 12:20 am

सरकाघाट – सउदी अरब में कोरोना की वजह से मौत के आगोश में सोए सरकाघाट उपमंडल के पारगी गांव के मृतक सुरेश कुमार का शव रविवार को भारतीय दूतावास के अधिकारियों के सुपुर्द किया जाएगा। इसके उपरांत रविवार को सुरेश का अंतिम संस्कार हो सकता है। शुक्रवार को साउदी अरब के दमन में जुमा की छुट्टी के कारण सुरेश कुमार का पार्थिव शरीर भारतीय दूतावास के अधिकारियों को नहीं सौंपा जा सकता है। इसके चलते मामला रविवार तक बढ़ गया है।  बता दें कि सुरेश कुमार की बीते सात जून रविवार को कोरोना से मौत हो गई थी। सुरेश कुमार पिछले सात वर्षों से दमन में एक निजी प्रिंटिंग पै्रस में काम कर रहा था। इसी बीच उनकी कोरोना से मौत हो गई। सात जून को मौत होने से चार दिन पहले अंतिम बार सुरेश का परिजनों से संपर्क हुआ था। इसके बाद उसकी जब कोई खबर नहीं आई तो परिजनों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन सुरेश के संबंध में कोईर् जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद क्षेत्र के समाज सेवी व युवा व्यवसायी चंद्र मोहन शर्मा ने अपने प्रयासों से पता करवाया। क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी चंद्रमोहन ने बताया कि  सुरेश कुमार के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार ने वहीं के नागरिक को उनकी पत्नी सीमा शर्मा, पुत्र सूरज शर्मा और बेटी एंजेल शर्मा ने एक संयुक्त पावर ऑफ  अटॉर्नी आधिकार देकर साउदी अरब के खालिद अल गावद  ने रिसीव ली है। शुक्रवार को साउदी अरव के दमन में छुट्टी होने  की वजह से अब सुरेश कुमार का पॉर्थिव शरीर रविवार को भारतीय दूतावास अथॉरटी हासिल करेगी। वहीं, संस्कार होगा।  उन्होंने साउदी अरब भारतीय दूतावास अथारिटी से आग्रह किया है कि सुरेश कुमार के शव का दाह संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से करने के बाद उसकी अस्थियों को  भारत भेजा जाए ।

बंद कमरे में मिली वृद्ध की लाश

नेरचौक।  उपमंडल बल्ह के मांडल में एक वृद्ध के मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक डोला राम मांडल में एक व्यक्ति के पास काम किया करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में करवा उसके भाई को इस बारे सूचना दी। मांडल निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि  तकरीबन 15 साल से डोलाराम (67) पुत्र बालक राम गांव मझवाड़ को आम के बागीचे की रखवाली के लिए तीन हजार रुपए प्रति महीने पर रखा गया था। 11 जून देर शाम हर रोज की तरह जब  उन्होंने डोला राम को चैक किया तो वह कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App