चंडीगढ़ चैप्टर की कार्यकारिणी का विस्तार

By: Jun 8th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ -भारतीय रेस्तरां उद्योग के प्रमुख संगठन नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ  इंडिया (एनआरएआई) ने चंडीगढ़ चैप्टर लांच किया है और ट्राइसिटी के युवा एवं डायनेमिक रेस्टोरेंट व्यवसायी सनवीर सोंधी को इसका प्रमुख नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि सनवीर  सोंधी ला पिरामिड हॉस्पिटेलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ हैं। इसके तहत कई ब्रांड एवं फ्रेंचाइजी संचालित हैं, जैसे पिरामिड कैफे लाउंज बार, पिरामिड माइक्रोब्रूअरी, दि एटीएम बार, पिरामिड एक्सप्रेस (क्लाउड किचन) और ईजी स्विच (फ्रोजन फूड्स)। एनआरएआई के चंडीगढ़ चैप्टर प्रमुख के रूप में अपनी नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुए सनवीर सोंधी ने कहा कि एनआरएआई चंडीगढ़ चैप्टर के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय रेस्त्रां उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। रेस्तरां मालिक, चाहे वे किसी भी आकार और क्षमता के हों, उन्हें समर्थन और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उत्तर भारत के रेस्त्रां भी इसके अपवाद नहीं हैं। यह वह समय है जब सभी को एक बैनर तले एकजुट होना चाहिए। एनआरएआई के ट्रस्टी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि मैं एनआरएआई चंडीगढ़ चैप्टर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसकी बागडोर सनवीर सोंधी संभालेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App