दादी मां के नुस्‍खे

By: Jun 11th, 2020 11:02 am

*  घमौरियों पर मुलतानी मिट्टी में पानी मिलाकर लगाने से रात भर में आराम आ जाता है ।

*  आधा ग्राम अजवायन चूर्ण में स्वादनुसार काला नमक मिलाकर रात्रि के समय रोजाना गर्म जल से बच्चे को देने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।

*  भूख न लगती हो, तो बराबर मात्रा में मुन्नका (बीज निकाल दें), हरड़ और चीनी को पीसकर चटनी बना लें। इसे 5-6 ग्राम  की मात्रा में थोड़ा शहद मिलाकर भोजन से पहले दिन में दो बार चाटें।

*  100 ग्राम कपूर, 200 ग्राम सरसों का तेल दोनों को शीशी में भरकर मजबूत ढक्कन बंद करके धूप में रख दें। जब दोनों घुल कर मिल जाएं, तो इस तेल की मालिश से नसों का दर्द, पीठ और कमर का दर्द और मांसपेशियों के दर्द शीघ्र ठीक हो जाते हैं।

* चेहरे व कोहनी के काले धब्बे दूर करने के लिए आधा चम्मच नारियल के तेल में आधे नींबू का रस निचोड़ें और त्वचा पर रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

* मसूड़ों में सूजन होने पर अजवायन के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर कुल्ला करने से सूजन में आराम आ जाता है।

Email : feature@divyahimachal.com पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App