डेजी से गुलजार हुई डैनकुंड फ्लावर वैली

By: Jun 15th, 2020 12:22 am

कोरोना के चलते घाटी में पसरा सन्नाटा, दीदार को नहीं पहुंच पाएंगे पर्यटक

डलहौजी –पर्यटन नगरी डलहौजी के पर्यटक स्थलों में इन दिनों वीरानी छाई हुई है। यहां तक कि जिस आकर्षणों को देखने की कोई फीस नहीं लगती वे भी पर्यटकों के बिना सूने पड़े हैं। ऐसा ही एक पर्यटन स्थल है डैनकुंड की फ्लावर वैली, जो कि गर्मियों के मौसम में व्हाइट डेजी नामक फूलों से गुलजार हो गई है, मगर कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी आदेश आने तक सभी प्रकार की पर्यटक आवाजाही पर लगी रोक के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जून माह में भले ही फूलों की घाटी वाइट फूलों से गुलजार हो उठी है, लेकिन एक भी पर्यटक घाटी के दीदार करने नहीं गया। उधर, फ्लावर वैली के रास्ते में प्राकृतिक रूप से खिल अनगिनत फूल अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं। हर जगह फूलों की चादर बिछी हुई है। व्हाइट डेजी नामक फूलों का सफेद व पीला स्वरूप और चारों तरफ का वातावरण सुकून और शांति प्रदान करता रहा है, लेकिन इस जन्नत से नजारे का दीदार करने के लिए यह घाटी पर्यटकों के लिए तरस गई है। गौरतलब है की पर्यटन नगरी डलहौजी का सबसे ऊंचा स्थान डैनकुंड है। ऊंचे वृक्षों वाले वनों में जब ठंडी हवा अपने वेग से चलती है तो वातावरण में संगीत सा बजता सुनाई देता है और हरे-भरे जंगलों से पक्षियों की मीठी-मीठी चहचाहट से गूंज उठता है। मगर ऐसा पहली बार हुआ है कि पर्यटक सीजन में गुलजार रहने इस पर्यटन स्थल की ठंडी व हसीन वादियों में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App