धर्मशाला पंचायत ब्लॉक समिति को अवार्ड, पंचायती राज व्यवस्था-सरकार की योजनाओं पर बेहतरीन काम करने पर राष्ट्र स्तर पर मिला सम्मान

By: Jun 18th, 2020 12:06 am

पंचायती राज व्यवस्था-सरकार की योजनाओं पर बेहतरीन काम करने पर राष्ट्र स्तर पर मिला सम्मान

धर्मशाला   – पंचायती राज व्यवस्था के सपने साकार और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कांगड़ा जिले की धर्मशाला पंचायत ब्लॉक समिति को राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड से नवाजा गया है। बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यान ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत तीनों स्तर पर दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 50 लाख, 25 लाख व पांच से 15 लाख रुपए की राशि दी जाती है। दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार के तहत जिला परिषद के एक, पंचायत समिति के दो व तीन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायत समितियों का चुनाव विभिन्न पैमानों और संकेतकों के आधार पर किया गया। यह प्रोत्साहन विशेष प्रयास करने वाली पंचायत समितियों का हौसला बढ़ाता है व अन्य पंचायत समितियों के लिए अनुकरण करने योग्य मॉडल तैयार करता है। जनता का ध्यान पंचायत समितियों के प्रदर्शन पर केंद्रित करता है। जो सभी समितियों को अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह स्थानीय स्तर पर समग्र सुशासन के लिए एक ईको सिस्टम निर्मित करता है। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण  पुरस्कार  सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए किए गए अच्छे कार्यों की सराहना में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार दिया जाता है। इस श्रेणी के पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन में दिए गए प्रश्नावली में अंकित तथ्यों का मूल्यांकन खंड एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।

जिला स्तरीय समिति देती है नाम

दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वोत्तम पंचायत समिति का नामांकन राज्य को उपलब्ध करवाया जाता है। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वोत्तम एक-एक नामांकन राज्य को उपलब्ध करवाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App