दो दिन में तीन कोरोना पाजिटिव

By: Jun 28th, 2020 12:22 am

धर्मपुर के दो पूर्व सैनिक-भंगरोटू का युवक वायरस की चपेट में, दिल्ली-गुरुग्राम से लौटे थे तीनों

मंडी-मंडी जिला में कुछ दिनों तक राहत के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आने शुरू हो गए हैं। बीते दो दिन में जिला में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये तीनों ही पॉजिटिव पहले से ही संस्थागत क्वारंटाइन में थे और दिल्ली व गुरुगांव से लौटे हुए हैं। शुक्रवार देर रात को जहां धर्मपुर उपमंडल से संबंधित दो पूर्व सैनिक पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं शनिवार को भी भंगरोटू का 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इन तीनों कोरोना पॉजिटिव में हालांकि किसी तरह के प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं और इनका कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही हुआ है। वहीं तीनों कोरोना पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट कर दिया गया है। ये तीन नए मामले सामने आने के बाद मंडी जिला में कोरोना मामलों की संख्या अब 27 हो गई है, जिसमें इस समय चार एक्टिव केस हैं और 21 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को पॉजिटिव आया युवक बल्ह विस क्षेत्र के भंगरोटू का है। यह 28 वर्षीय युवक 19 जून को गुरुगांव से लौटा था और प्रशासन ने इसे रिवालसर गुरुद्वारे में क्वारंटाइन कर दिया था। इसके बाद 25 जून को इसके सैंपल लिए गए थे। इस युवक को रिवालसर गुरुद्वारे से अब कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वहीं शुक्रवार देर शाम को पाजिटिव आए दोनों व्यक्ति धर्मपुर मंडल के रहने वाले हैं और दिल्ली से लौटे हैं। दोनों ही पूर्व सैनिक हैं और अब दिल्ली में काम करते हैं। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से लौटे थे। टैक्सी के माध्यम से यहां पहुंचने के बाद उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया। बुधवार को दोनों व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई है, जिनमें से एक सिद्धपुर क्षेत्र का और दूसरा गौरू क्षेत्र का है। दोनों की उम्र 32 और 47 वर्ष है। वहीं उपायुक्त मंडी ऋग्देव ठाकुर ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन पूरी निगरानी रखे हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App