हरियाणा में कोरोना के 158 नए मामले, 5737 तक पहुंचा आंकड़ा, 52 की मौत, 2193 मरीज हुए ठीक

By: Jun 11th, 2020 2:50 pm

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 158 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5737 पहुंच गई है। वहीं, इनमें से 52 लोगों की मौत हो चुकी है और 2193 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 3492 तक पहुंच ेगए हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी पूर्वाहन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के सभी 22 जिला इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरुग्राम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। गुरुग्राम से गुरुवार को कोरोना के 90 नए मामले आए। इनके अलावा फरीदाबाद में 30, अंबाला 12, पलवल और करनाल 10-10, हिसार चार, पानीपत और जींद में एक-एक मामला आया। राज्य में अब तक 83910 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया, जिनमें से 50431 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 33479 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 160714 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 148914 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 5737 पॉजिटिव पाए गए हैं। 6063 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 5737 पॉजिटिव मरीजों में से 2193 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 3492 हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App