हिमाचल में फिर चेंज होगा कालेज एग्जाम का शेड्यूल, प्रदेश सरकार को यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार

By: Jun 24th, 2020 5:22 pm

शिमला – हिमाचल में एक बार फिर से कॉलेज फाइनल परीक्षाओं के शेड्यूल को बदलने पर मंथन चर्चाए होने वाली है। बताया जा रहा है कि यूजीसी एक बार फिर से कॉलेज एग्जाम को लेकर बदलाव करने जा रही है। जिसमें अभी फाइनल परीक्षाओं को न करवाने को लेकर फैसला हो सकता है। वहीं कॉलेजों में अंतिम वर्ष के छात्रों को असेसेमेंट बेस पर पास करने के निर्देष राज्यों को दिए जा सकते है। वहीं फस्र्ट व सेकेंड ईयर वाले प्रोमोट किए जाएंगे। दरअसल देश के कई राज्यों में फाइनल कॉलेज परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में ओर भी राज्य है, जो इन परीक्षाओं को नहीं करवाना चाहते है, जहां पर स्थिति बहुत विकराल है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश कॉलेज में यूजी फाइनल परीक्षाएं करवाने के फेवर में है। फिलहाल यूजीसी की गाइडलाइन्स पर ही इस मसले पर अगली कार्रवाई संभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App