खाते में वापस आए 44 हजार

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

शातिरों ने सेरी की युवती को बनाया था शिकार, ऑनलाइन ठगे थे 72 हजार

जोगिंद्रनगर – जोगिंद्रनगर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के मामले में कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार हुए एक परिवार के ठगे गए 72 हजार रुपए में से 44 हजार रुपए वापस खाते में डलवाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का दावा है कि मामले में आरोपियों को भी शीघ्र हिरासत में लेकर अन्य ठगी के मामलों का भी पर्दाफाश किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के सेरी गांव की युवती ने पुलिस में उसके खाते में से ऑनलाइन 72 हजार रुपए उड़ाए जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर ने थाना जोगिंद्रनगर के आईटी सैल में तैनात नोडल अधिकारी सुरेश कुमार को मामला सौंपा। नोडल अधिकारी ने जांच के दौरान पाया कि अपराधियों ने पीडि़ता के पैसों को ऑनलाइन शापिंग आदि में खर्च किया, जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पेमेंट गेटवे मोबीक्विक व पेटीएम से पत्राचार व दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा। शिकायतकर्ता के खाते से उड़ाए गए 72 हजार रुपए में से 44 हजार रुपए वापस उसके खाते में आने की पुष्टि हो चुकी है तथा बकाया राशि व मामले में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा व डीएसपी मदनकांत द्वारा नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App