लाहुल में मानसून से निपटने की तैयारी

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

उपायुक्त केके सरोच ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति

केलांग – उपायुक्त लाहुल-स्पीति कमल कांत सरोच ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानसून तत्परता संबंधी बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून के मौसम के लिए तत्परता के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सभी जल प्लावन संबंधी स्थानों को सर्वेक्षण कर इन्हें चिन्हित किया जाएगा। सुरक्षा दृष्टि संवेदशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़कों के मुख्य नालों पर भी बाढ़ की स्थिति में होने वाली संभावित आपात स्थिति को निपटने के लिए भी लोक निर्माण विभाग पुख्ता तैयारियां कर रहा है साथ ही अन्य विभागों, जिनमें की अग्निशमन, पुलिस तथा आईटीबीपी आदि के साथ भी तालमेल कर आपदा प्रबंधन की रण्ानीति तैयार की जा रही है। अधिक बारिश से कहीं नुकसान न हो इसके लिए लोक निर्माण, वन विभाग, साडा, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों को  कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए विशेष सुरक्षा व एहतियात के साथ तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रिस्पांस टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन टीमों के पार तीव्र संचार के लिए सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा समय-समय पर मौसम व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेतावनियों व एडवाइजरी को तुरंत जनता को भी अवगत कराया जाएगा। बैठक में उपमंडलाधिकारी केलंग अमर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डा. पालजोर, पुलिस उपअधीक्षक हेमंत ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App